चहल को टेस्ट टीम में शामिल करें : आकाश चोपड़ा 

नई दिल्ली ।  पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। चोपड़ा के अनुसार बायो सिक्योर (जैव सुरक्षा) प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अभी भी समय  है। ऐसे में चहल को तीसरे टेस्ट में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट किया, ''थोड़ा सा हटकर विचार करने की जरुरत है इसके तहत चहल को टेस्ट टीम में जल्द से जल्द शामिल करना चाहिए। अगर आप बायो-बबल को दिमाग में रखें तो आप चहल को अब टीम में शामिल कर लीजिए तो वह अहमदबाद में होने वाले अगले टेस्ट में खेल सकेंगे।'' चहल को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है। 
वहीं एक प्रशंसक ने उनसे चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के बारे में पूछा तो चोपड़ा ने कहा कि कुलदीप को दूसरे टेस्ट में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। दोनों स्पिनरों को एकसाथ शामिल करना भी बुरा विकल्प नहीं है। चोपड़ा ने कहा, ''कुलदीप को पहला टेस्ट खेलना चाहिए था पर वह दूसरा टेस्ट जरुर खेलेंगे। वहीं चहल के खेलने से कुलदीप पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।'' कुलदीप का पहले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा था पर अंतिम समय पर उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल कर लिया गया जिसपर सभी हैरान थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्हें केवल सीमित ओवरों का एक ही मैच खेलने मिला था। 
 

Leave a Reply