चुनावों की न्यायिक जांच को तैयार हो गए शरीफ

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग सरकार 2013 के आम चुनावों में कथित धांधली की स्वतंत्र न्यायिक आयोग से जांच के लिए तैयार हो गई है। योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और सरकार के बीच मंगलवार की रात नए दौर की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया। यह बैठक तीन बिंदुओं पर मतभेद खत्म करने के लिए बुलाई गई थी। दोनों ही पक्षों ने इन तीन बिंदुओं के बारे में चुप्पी साध रखी है। इकबाल ने कहा कि दोनों ही पक्षों ने लचीलापन दिखाया है और उम्मीद है कि मतभेद सुलझा लिए जाएंगे।

वित्तमंत्री इशाक दार ने कहा कि पीटीआई ने सरकारी प्रतिनिधियों से तीन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जिन पर पिछली बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया था। सरकार इन तीन बिंदुओं के बारे में सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेगी। गौरतलब है कि चुनाव में धांधली की स्वतंत्र जांच और नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इमरान खान गत अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं।

Leave a Reply