चुनाव मैदान तक आई सास-बहू की किचकिच, बेटा-पति के सामने धर्मसंकट किसे दे वोट

नवादा (बिहार) की एक सास-बहू के घर की लड़ाई चुनाव मैदान तक आ गई है. दोनों ही स्थानीय निकाय चुनाव एक ही वार्ड से लड़ रही है. ऐसे में सास के बेटे और बहू के पति के सामने धर्म संकट पैदा हो गया है कि वह किसे वोट दे.

नवादा नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 लाइन पार मिर्जापुर में सास और बहू दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनावी दंगल में ताल ठोक रही हैं. सास दुर्गा देवी अपनी बहू गीता देवी के व्यवहार से परेशान हैं तो बहू गीता देवी भी अपनी सास के व्यवहार को नापसंद करती है.

गीता देवी के पति और दुर्गा देवी के पुत्र सरोज सिंह किसे वोट देंगे इस प्रश्न पर उन्होंने गोलमटोल उत्तर देकर अपना पल्ला झाड़ दिया. सरोज सिंह नगर परिषद में उपाध्यक्ष है. इस बार महिला सीट हो जाने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया.

सास-बहू के चुनावी मैदान में उतरने के पीछे कारण बिल्कुल भी हैरान करने वाला नहीं है. इलाके के लोगों का कहना है कि सास-बहू में नहीं बनती. सास के पति भी 25 साल पहले वार्ड पार्षद थे. महिला सीट हो जाने के चलते सास को लगा की मेरे रहते बहू कैसे आगे निकल जाएगी.

सास-बहू के बीच की खटपट में सरोज सिंह परेशान हैं. अब देखना है कि आगामी 21 मई को होने वाले मतदान में 20 नंबर वार्ड के मतदाता किसे पसंद करते हैं, सास को या बहू को. इसका परिणाम 23 मई को देखने को मिलेगा.

Leave a Reply