छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचे सिर्फ 3 मरीज, 2 को AIIMS ने किया डिस्चार्ज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित कोविड-19 के  2 और मरीज ठीक हो गए हैं. रायपुर एम्स ने मंगलवार को 2 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की. दोनों महिला मरीज हैं. अब प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित सिर्फ 3 मरीज ही बचे हैं. ठीक हुए दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डिस्चार्ज की गई दोनों महिला मरीज कोरबा के कोरोना के हॉट स्पॉट कटघोरा की बताई जा रही हैं.

छत्तीसगढ़ में 37 में 34 अब तक कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. 27 अप्रैल शाम 5 बजे की स्थिति में छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 14987 संदिग्धों की जांच की गई है, जिनमें से 13882 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही तो वहीं कुल 37 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो में 37 कोरोना की ज़द में आए उनमें से 32 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या शेष 5 थी, जिनमें से 2 को आज डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में 27878 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं.

नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन लागू होने के बाद इसका उल्लंघन करने पर अब तक पूरे प्रदेश में 1 हजार 549 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है. वहीं एक हजार 346 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 2 हजार 294 व्हीकल जब्त किए गए हैं. आगे भी सख्ती की बात कही गई है. बता दें कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में भी लाॅकडाउन घोषित किया गया है.

Leave a Reply