छोला इलाके मे शंकर नगर झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई झूग्गिया हुई राख 

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाका स्थित शंकर नगर झुग्गी बस्ती में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब दर्जन भर झुग्गियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जिससे झुग्गियों में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। पुलिस के अनुसार आग में किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का भी फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार नगर निगम भोपाल के जोन 17 के वार्ड 76 छोला के शंकर नगर मे सुबह लगभग 11 बजे 8 से 9 झुग्गियों मे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। हालांकि आसपास के कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण किसी झुग्गी में हुई पूजा के बाद बच्चों के खेलने के दोरान दिये के कारण आग लगी होगी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर छोला फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल पहुंची लेकिन तब तक झुग्गियां पूरी तरह जल चुकी थी। बताया गया है की शुरुआत मे पहुंची दमकलो मे पानी कम होने से गुस्साए लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी कुछ नुकसान पहुंचाया। वही सूचना पाकर मौके पर थाना निशातपुरा सी एस पी लोकेश सिन्हा सहित पुलिस टीम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विधायक विश्वास सारंग भी पहुंच गये। विधायक ने फिलहाल प्रभावितो के छोला कम्युनिटी हॉल में रहने की व्यवस्था करवाई है। बताया गया है की जली झुग्गियों के पास आग लगने के कारण बिजली के तार टूटने से करंट फैलने लगा था, जिसे बिजली विभाग की मदद से लाइट बंद कर हटाया गया। बताया गया है की थाना छोला के पुलिसकर्मी विनोद पंथी की वर्दी लोगों को बचाने के प्रयास मे मामूली रुप से जल गई वही पास ही स्थित नाई की दुकान चलाने वाले विनोद सराठे को भी लोगों को बहार निकालने के दौरान चोटे आई है। हादसे के दोरान कई लोग मामूली रुप से घायल हुए है।  आग की चपेट मे आकर जिन लोगो की झूग्गिया पूरी तरह जल गई उनमे विजय चौहान, धर्मेंद्र नायक, पापिया नायक, तोला नायक, दूला सिंह, बन्ने सिंह, नाथू नाथ, अन्नू, पप्पू, रतिराम के नाम शामिल हे। बताया गया है की यह सभी मजदूरी का कार्य करते हैं, ओर बीते कई दिनों से यहां रह रहे थे। वही शंकर नगर झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिलने पर कलेक्टर एवं डीआईजी के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों ने फायर फाइटर्स की मदद से तत्काल आग बुझा कर नुकसान के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया की सर्वे के तत्काल बाद नियमानुसार राहत दी जाएगी।

Leave a Reply