जज से बोली हनीप्रीत-मैं निर्दोष हूं, कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

चंडीगढ़। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी व मुख्य राजदार हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। हालांकि पुलिस ने कोर्ट से उसकी 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आज हनीप्रीत को पेशी के लिए पंचकूला कोर्ट लेकर पहुंची। हनीप्रीत ने जज के सामने कहा कि वह निर्दोष है और वह कोर्ट में खड़ी रोती रही। बता दें कि हनीप्रीत को मंगलवार जीरकपुर के पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया। हनीप्रीत पर बीते 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट परिसर से उसे भगाने की साजिश रचने और हिंसा भड़काने का आरोप है।

5 घंटे में पूछे गए कई सवाल
हनीप्रीत को हिरासत में लेने के बाद पंचकूला के सैक्टर-23 के थाने में उसे ले जाया गया और उसे पीने के लिए चाय दी गई। थोड़ा रिलेक्स होने के बाद क्राइम अगेंस्ट वुमैन की आई.जी. ममता सिंह ने ए.सी.पी. व एस.आई.टी. प्रमुख मुकेश मल्होत्रा ने उसके आगे सवालों का पिटारा खोल कर रख दिया। हालांकि कि ज्यादातर सवालों पर वह चुप रही। हनीप्रीत से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई और पांच दर्जन के करीब सवाल किए गए। वह पुलिस पूछताछ में भी पापा (राम रहीम) के नाम का राग अलापती रही। उसने दंगों के लिए दोषी होने के आरोपों का खंडन किया।

रात 1.30 बजे हनीप्रीत का करवाया मैडीकल
देर रात 1.30 बजे हनीप्रीत व उसके साथ पकड़ी गई सुखप्रीत का पंचकूला के सैक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में पुलिस ने मैडीकल करवाया। पुलिस उसे अस्पताल के पिछले रास्ते से प्राइवेट गाड़ियों में लेकर आई थी। हरियाणा पुलिस की आईजी ममता सिंह ने उससे पूछताछ शुरू की तो वो परेशान हो गई और सीने में दर्द की शिकायत की। पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे उसका मेडिकल करवाया। डॉक्टरों ने उसका बीपी से लेकर ईसीजी तक सब चेकअप किया।

Leave a Reply