जनवरी से मार्च के दौरान फार्मा कंपनी को 553 करोड़ रुपए का प्रॉफिट,

फार्मा सेक्टर की कंपनी डॉ. रेड्डीज ने फाइनेंशियल इयर 2020-21 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 553.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि से 28% कम है।

रेवेन्यू 6.7% बढ़कर 4,728 करोड़ रुपए हुआ

कंपनी का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 6.7% बढ़कर 4,728 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी को भारतीय और यूरोपियन कारोबार का सपोर्ट मिला। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक फाइनेंशियल इयर 2020-21 में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 1.8% गिरकर 1,914.9 करोड़ रुपए रहा। हालांकि रेवेन्यू 8.7% बढ़कर 18,972.2 करोड़ रुपए हो गया है। चौथी तिमाही में कंपनी का एबीटा 1,133 करोड़ रुपए रहा, जो सालाना आधार पर 13.2% रहा। एबीटा मार्जिन भी 24% बढ़कर 140 बेसिस पॉइंट हो गया है।

कंपनी का ग्लोबल जेनरिक बिजनेस भी 6% बढ़कर 3,873.7 करोड़ रुपए हो गया है। भारत में यह पिछले साल से 23% और यूरोप में 15% बढ़ा है। वहीं, इमर्जिंग मार्केट में कंपनी का कारोबार सालभर में 10% बढ़ा है। कंपनी के कुल कारोबार में नॉर्थ अमेरिकी कारोबार की हिस्सेदारी 37% है। यहां कंपनी का बिजनेस सालभर में 3% और तिमाही में 1% घटकर 1,749.1 करोड़ रुपए का रहा।

देश में रूसी वैक्सीन की लॉन्चिंग की जिम्मेदारी कंपनी पर

कंपनी को-चेयरमैन और एमडी जी वी प्रसाद ने कहा कि पूरे फाइनेंशियल इयर में हमारा कारोबार बढ़ा। हमारी प्रॉयर्टी स्पूतनिक वी वैक्सीन को भारतभर में लॉन्च करने की है। साथ ही कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए अलग-अलग मेडिसिन तैयार करने की है। प्रति शेयर 25 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है।

डॉ. रेड्डीज ने एक अलग फाइलिंग के कहा कि वह अभी रूसी वैक्सीन का इंपोर्ट कर रही है, जो 948 रुपए प्रति डोज है। इस पर 5% की दर से GST वसूला जा रहा है। यानी देश में यह वैक्सीन 995.40 रुपए प्रति डोज पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा है कि हैदराबाद में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर सीमित अवधि के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।

कंपनी ने कनाडा में 6 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने कनाडा में 6 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इसमें विगाबैट्रिन (Vigabatrin) टैबलेट्स, फेबुक्सोस्टेट (Febuxostat) टैबलेट्स, कैपेसिटाबाइन (Capecitabine) टैब्लेट्स, फ्लूफेनाजाइन हाइड्रोक्लोराइड (Fluphenazine Hydrochloride) टैब्लेट्स, लैंसोप्रजोल ओडी (Lansoprazole OD) टैब्लेट्स और बाइरेटेरोन एसेटेट (biraterone Acetate) शामिल हैं। इसके अलावा यूएसएफडीए से 95 जेनेरिक दवाइयों का अप्रूवल पेंडिंग है।

Leave a Reply