…जब मोदी ने हाथ साफ कर जेब में ही रख लिया गंदा टीश्यू पेपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सुभाष पार्क में रावण दहन किया और इस दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे. इस दौरान पहले मोदी और अन्य अतिथियों ने पूजा की और उसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में पूजा करने के बाद मोदी ने स्वच्छता की अलग मिसाल कायम की. दरअसल हुआ यूं कि मोदी ने भगवान राम के रुप धारण कर बैठे युवाओं की तिलक लगाकर पूजा की. उसके बाद मोदी को हाथ पोंछने के लिए एक टीश्यू पेपर दिया गया, जिससे मोदी ने अपने हाथ पोंछे और उसके बाद उस टीश्यू पेपर को फेंका नहीं.

वहीं मोदी ने इस टीश्यू पेपर को किसी को दिया भी नहीं और इसे अपनी जेब में रख लिया. मोदी की ओर से किए गए इस काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है. लोग इसे मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया ट्विटर पर मोदी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के सुभाष पार्क में धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष पार्क में रावण दहन किया. वहीं लवकुश रामलीला कमेटी ने भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रावण दहन किया.

Leave a Reply