जमीन मालिक ने हार्दिक पटेल के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी

महीसागर | पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है और उन्हें हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया है| जिसके जरिए हार्दिक पटेल गुजरात में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं| आज उस समय कांग्रेस को झटका लगा जब लूणावाडा में जमीन मालिक ने हार्दिक पटेल को उतरने की मंजूरी नहीं दी| महीसागर जिले के लूणावाडा में हार्दिक पटेल एक जनसभा को संबोधित करनेवाले थे| जिसके लिए वह हेलिकॉप्टर से वहां पहुंचे थे| लेकिन जहां हेलिपेड बनाया गया था, वहां के जमीन मालिक ने हार्दिक पटेल के हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं दिया| जिससे महीसागर जिला कांग्रेस के नेता जमीन मालिक को समझाने पहुंच गए|
दूसरी ओर हार्दिक पटेल के ट्वीटर को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगाए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने अपने नाम के आगे बेरोजगार लगा दिया था| पिछले कुछ दिनों से हेलिकॉप्टर में घूम रहे हार्दिक पटेल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें कहा गया कि गुजरात विश्व का ऐसा राज्य है, जहां एक बेरोजगार हेलिकॉप्टर में घूम रहा है| उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी कहा कि गुजरात में बेरोजगार भी हेलिकॉप्टर में घूमते हैं| नितिन पटेल के बयान के बाद हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर नाम के आगे लगे बेरोजगार शब्द को हटा दिया है|
 

Leave a Reply