जम्मू- कश्मीर: अलगाववादी नेता मसरत आलम फिर गिरफ्तार
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मसरत को कल ही जेल से रिहा किया गया था। जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
घाटी के सभी अलगाववादी संगठनों की सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल का आह्वन करते हैं। गौरतलब है कि आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में अशांति का माहौल है तथा घाटी में लगभग तीन महीनों तक कफ्र्यू लगा रहा।