जयपुर में 30 पैसेंजर से भरी बस में लगी आग

सिटी बस में आज सुबह एकाएक आग लग गई। बस में धुआं और आग की लपटे आने पर बस ड्राईवर ने बस रोकी। 30 सवारियों को नीचे उतारा। इस दौरान बस में रखे फायर फाइटिंग उपकरणों से ड्राइवर और कंडक्टर ने आग पर काबू पाया। घटना टोंक रोड पर पुलिस मुख्यालय के पास की हैं। चालक ने बताया कि बस अजमेरी गेट ने निकली थी इस दौरान बस में कोई परेशान नहीं थी। गांधी नगर मोर्ड पर एकाएक बस में बदबू आने लगी कुछ ही सेकेंड में इंजन की ओर से बस में धुआ आने लगा जिस पर तत्काल बस को रोका और सवारियों का नीचे उतारा। बस में बैठे यात्री कुछ देर के लिए डर गए लेकिन सावधानी से सभी को नीचे उतारा। मौके पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक जवान रमेश ने बताया कि बस में आग लगने पर उसने सबसे पहले बस ट्रैफिक रोका। जिससे कोई बड़ी घटना सड़क पर ना हो जाए। वहीं दमकल को फोन कर घटना की जानकारी दी जिससे दमकल जल्द मौके पर पहुंचे। दमकल पहुंचने से पहले ही बस ड्राईवर ने बस में रखे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पा लिया।

Leave a Reply