जरदारी ने जनता को नवाज से किया सतर्क

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तानी जनता को इमरान खान और नवाज शरीफ की चालों से सतर्क रहने को कहा है। मंगलवार को पेशावर में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को जरदारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में हम इमरान खान और नवाज शरीफ जैसे लोगों का सामना करते आर रहे हैं, पाकिस्तानी अवाम को इन नेताओं की चालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

पाकिस्तानी मीडिया ’द न्यूज इंटरनेशनल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार जरदारी ने कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अब देश के मामले संभल नहीं रहे हैं और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है अब उसका लुत्फ उठाना चाहिए। जरदारी ने पनामा पेपर लीक मामले में 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि अब शरीफ यह सवाल करते फिर रहें हैं कि आखिर किस आधार पर उन्हें अयोग्य ठहराया गया है।  उन्होंने कहा अगर उन्हें अयोग्यता संंबंधी फैसले के आधार की जानकारी ही नहीं है तो उच्चतम न्यायालय के फैसले को उस समय क्यों स्वीकार किया था। उन्होंने पाकिस्तान के एक प्रमुख राजनीतिक दल को पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के प्रमुख इमरान खान को ‘निर्दोष क्रिकेटर’ करार दिया है।

Leave a Reply