‘जरूरत पड़ी तो पंजाब के जाट भी हरियाणा के धरनों पर पहुंचेंगे’

जाट नेता यशपाल मलिक सोमवार को दादरी के सेक्टर 8 में चल रहे धरने के 9वें दिन यहां पहुंचे और सरकार को चेताया कि पंजाब के लोग चुनाव से निपट चुके हैं. इसलिए जरूरत पड़ऩे पर पंजाब के जाट भी हरियाणा के धरनों पर पहुंचकर साथ देंगे.

हमने सबको बोल दिया है कि सरकार अगर गलत करेगी तो उसी दिन से धरनों की संख्या बढ़ेगी और लोग घरों को छोड़कर धरनों पर आएंगे. अगर सरकार 12 फरवरी तक मांगें नहीं मानेगी तो धरनों की संख्या बढ़ाएंगे.

धरना स्थल के आसपास भारी संख्या में सीआरपीएफ, पैरा मिल्ट्री और हरियाणा पुलिस के साथ-साथ सरकार का खूफिया तंत्र धरना स्थल पर तैनात रहा. एसपी सुनील दलाल सहित प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल की हर गतिविधियों पर नजर रखे रहे. सुबह से ही धरना स्थल पर प्रशासन द्वारा विडियो रिकार्डिंग करवाई गई.

जाट नेता यशपाल मलिक के आने से पूर्व ही दादरी के सेक्टर 8 में विभिन्न खापों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेता, भिन्न-भिन्न बिरादरियों के प्रधानों सहित महिलाओं के जत्थे भी धरना स्थल पर पहुंचे.

अपने तय समय से करीब एक घंटा देरी से पहुंचे यशपाल मलिक ने अपना 15 मिनट का भाषण दिया. भाषण के दौरान जहां यशपाल मलिक 36 बिरादरी के भाईचारा कायम रखने के लिए एकजुट होने का आह्वान कर रहे थे वहीं बीच-बीच में अपने तेवर कड़े करते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों ले रहे थे.

मलिक ने कहा कि सरकार ने धरने पर शांतिपूर्ण बैठे लोगों को छेड़ा तो 36 बिरादरी चुप नहीं बैठेगी. सीएम खट्टर अगर भाईचारा मानते हैं तो धरनों पर पहुंचकर मांगे पूरी करें. मलिक ने कहा कि वे अपनी 7 मांगों को लेकर 29 जनवरी से धरने पर बैठे हैं.

मलिक ने कहा मांगों के बारे में सरकार को बार-बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं. सरकार द्वारा गत जून माह में मांगे जल्द मानने की सहमति दी थी. लेकिन सरकार अपने किए वायदे को भूलकर सत्ता के नशे में चूर हो गई है. इस बार हरियाणा के जाट सभी बिरादरियों को साथ लेकर मांगे पूरी होने तक धरनों पर डटे रहेंगे.

Leave a Reply