जल-संरक्षण और संवर्धन के लिये जन-जागरूकता जरूरी : मंत्री पटवारी

उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि जल-संरक्षण और संवर्धन आज की महती आवश्यकता है। प्रदेश में बहुत अधिक वर्षा होती है। हम उस वर्षा का लगभग 8 प्रतिशत भाग ही रोक पाते हैं। वर्षा जल स्टॉप डेम, डबरा-डबरी, खेत-तालाब, वाटर रिचार्जिंग सिस्टम के जरिये और अधिक संग्रहीत किया जा सकता है। मंत्री श्री पटवारी आज इंदौर में लक्ष्मीबाई कृषि उपज मण्डी परिसर में कृषि विज्ञान मेले को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि जल-संरक्षण की दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन सभी पात्र किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने के लिये कृत-संकल्पित है। किसानों का बिजली बिल भी 1400 से घटाकर 700 रुपये कर दिया है। सितम्बर के दूसरे पखवोड़े में किसानों को स्वाइल हेल्थ-कार्ड वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी उपस्थित थे।
 

Leave a Reply