जानिए उड़ने वाली लग्जरी नाव ‘एयर याट’ की खासियत

अभी तक नाव पानी में चलती थी, लेकिन अब हवा में भी उड़ने वाली नाव जल्द आने वाली है। इटली की कंपनी एक खास याट बनाने जा रही है। यह लग्जरी याट समुद्रों में तैरने के साथ हवा में भी उड़ सकती है। इस एयर याट की लंबाई करीब 490 फीट होगी। सूखे कार्बन फाइबर के ढांचे से इस याट का निर्माण किया जा रहा है। यह याट 112 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। 

इस खास याट में 4 सोलर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक प्रोपेलर को लगाया है जो उड़ान भरने में मदद करेंगे। हीलियम से भरे हुए गुब्बारों को इसमें लगाया गया है जिससे यह उड़ान भर सकता है और पानी के ऊपर तैर भी सकता है।  हीलियम से भरे गुब्बारे हवा से हल्के होते हैं जिसकी वजह याट हवा में रह सकता है जबकि इलेक्ट्रिक प्रोपेलर इसकी उड़ने में सहायता करेंगे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इस एयर याट के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा। 

एयर याट बनाने वाली इंग्लैंड की कंपनी का कहना है कि प्राइवेट मालिकों को ध्यान में रखकर इसको डिजाइन किया गया है। इस याट को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च हो सकते हैं। करीब 300 फीट का पूरा कार्बन फाइबर ढांचा होगा। याट की चौड़ाई की बात करें, तो 260 फीट की होगी। 

इस याट के अंदर दो विशाल गुब्बारे और हल्की बैटरी और सोलर पैनल से चलने वाले आठ इंजन लगाए जाएंगे। कंपनी लज्जरिनि का कहना है कि नाव 60 नॉट या 112 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार 48 घंटे तक उड़ सकती है। 

 

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह एयर याट कोई हवाई जहाज नहीं है। निजी मालिकों को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन तैयार किया गया है। इसके अंदर निजी सूट होंगे जिसमें बिस्तर और नहाने की सुविधा भी होगी। पानी में यात्री लहरों का आंनद ले सकते हैं, तो वहीं 5 हजार फीट की ऊंचाई पर ताजी हवा ले सकते हैं। 

 

Leave a Reply