जानें, बजट से किन सामानों के बढ़ेंगे दाम और क्या होगा सस्ता

आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई ऐलान ऐसे किए हैं जिनसे रोजमर्रा की कुछ चीजें सस्ती हुईं हैं तो सिगरेट, तंबाकू जैसे सामान महंगे हुए हैं.

सस्ते हुए सामान : एलईडी लैंप, सौर पैनल, मोबाइल फोन के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, माइक्रो एटीएम, फिंगर प्रिंट मशीन, आइरिस स्कैनर.

 

महंगे हुए सामान : चांदी के सिक्के, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला, पार्सल के जरिए आयातित सामान, वाटर फिल्टर मेंब्रेन और काजू.

 

जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के जरिए केंद्र सहकारी संघवाद की भावना से समझौता किए बिना वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लक्ष्य को हासिल करना जारी रखेगा.

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से केंद्र और राज्य सरकारों को अधिक कर मिल सकता है, क्योंकि इससे कर का दायर बढ़ेगा. मैंने उत्पाद एवं सेवा कर के मौजूदा ढांचे में अधिक बदलाव नहीं करना पसंद किया क्योंकि इनके बदले जल्द ही जीएसटी लागू होने वाला है.

Leave a Reply