जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें – कलेक्टर श्रीमती मैथिल

सागर  जिला कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिले के आधा दर्जन से अधिक विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित  कर चल रहे निर्माण कार्यों हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई । उन्होंने साथ ही पेयजल संकट से जूझ रहे जिले में हर घर एवं शासकीय भवनों में सोक फिट बनाकर पानी रोकने हेतु आज से अभियान चलाने के निर्देष दिए। 
श्रीमती मैथिल ने समीक्षा बैठक दौरान जनपद पंचायत, लोक निर्माण विभाग, डब्ल्यूआरडी विभाग, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, डीआरडीए, सेतु निगम आदि विभागों की समीक्षा करते हुए चल रहे निर्माण कार्य की बिन्दूवार जानकारी लेकर समय-सीमा निष्चित की। साथ ही निर्देष दिए कि कोई भी निर्माण कार्य का लोकार्पण/षिलान्यास जिला पंचायत के सीईओ की अनुमति के बगैर न किए जावें। उन्होंने यह निर्देष दिए कि रोड़ निर्माण हेतु की जाने वाली खुदाई के समय बीएसएनएल विभाग को सूचना देकर कार्य प्रारंभ करें। 
सागर बहेरिया, पथरिया मोतीनगर, भगवानगंज से भापेल जैसे व्यस्ततम मार्गों को तत्काल पूर्ण किया जाए। पथरिया मोतीनगर मार्ग में शेष बचे डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु नगर निगम सागर को सीवर लाईन एवं अन्य कार्य पूर्ण करने हेतु आदेषित किया। 
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि षिक्षा विभाग के अधूरे निर्माण कार्य तत्काल प्रथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। साथ ही यह भी निर्देष दिए कि जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं शाला भवनों में 5-5 नीम, पीपल, मुनगा व बरगद के पेेड़ लगाकर उनका इस प्रकार से पोषण करें जैसे हम अपने घरों में अपने बच्चांे का करते है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शाला के प्रमुखों को उक्त 5-5 पौधे की मॉनीटरिंग कर उनके विकसित होने के फोटोग्राफ भेजने होंगे। उन्होंने उक्त वृक्षारोपण हेतु सघन मॉनीटरिंग के भी निर्देष दिए। 
समस्त जनपद पंचायत सीईओ को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना गौशाला के संबंध में निर्देष देते हुए कहा कि अपनी-अपनी जनपद क्षेत्रों में चिन्हांकित किए गए गौषाला हेतु ग्रामों में भूमि का ले-आउट किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित उक्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।                               

Leave a Reply