जेट एयरवेज की फ्लाइट हाईजैक कर PoK ले जाने की धमकी, लेटर भेजने वाले की हुई पहचान

अहमदाबाद. मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को सोमवार तड़के अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। सिक्युरिटी एजेंसियों ने इसकी वजह फ्लाइट के टॉयलेट में एक धमकी भरे लेटर का मिलना बताया। लेटर में लिखा गया था कि अगर प्लेन को दिल्ली में लैंड कराया गया तो उसे सीधे पीओके ले जाया जाएगा। हालांकि बाद में लेटर रखने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। आरोपी ने गलती मानी…

– सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने कहा कि जेट फ्लाइट में धमकी का लेटर रखने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है।

– न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सल्ला बिरजू नाम के शख्स ने स्वीकार किया है कि उसने ही फ्लाइट के टॉयलेट में धमकी भरा नोट छोड़ा था। उसका मकसद जेट एयरवेज के फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट डालना था।

तड़के 3.45 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट

– न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 9W339 फ्लाइट ने मुंबई से तड़के 2.55 बजे उड़ान भरी, जिसे पौने चार बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।

– एक पैसेंजर ने बताया कि फ्लाइट को सिक्युरिटी कारणों के चलते अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था। इसके बाद सभी पैसेंजर्स को प्लेन से उतरने को कहा गया।

– अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक सिक्युरिटी अफसर ने बताया कि एक धमकी भरे कॉल के बाद फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला किया।

– जेट एयरवेज की तरफ से मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

उर्दू-अंग्रेजी में है लेटर

– फ्लाइट की टॉयलेट से जो धमकी भरा लेटर मिला है, वो उर्दू और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज में है।

– लेटर के मुताबिक, "फ्लाइट नंबर 9W- 339 हाईजैकर्स की जद में है। प्लेन को दिल्ली में नहीं उतरने दिया जाएगा और उसे सीधे पीओके ले जाया जाएगा। 12 लोग सवार हैं।"

– "अगर तुम लैंडिंग गियर दबाओगे, तो लोगों के मरने की आवाज सुनोगे। इसे मजाक मत समझो। कार्गो एरिया में एक्प्लोसिव है। अगर प्लेन दिल्ली में उतारा तो इसे ब्लास्ट कर देंगे। अल्लाह महान है।"

Leave a Reply