जेडीए ने आम रास्ते की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए इस्कॉन रोड पर मुहाना मंडी के पास अवस्थित पटेल नगर में पॉच मंजिला दो बिल्डिंगों में सैटबैक व बॉयलॉज का वॉयलेषन में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। चौंमू क्षेत्र में ग्राम जाहोता में भूरा वाली ढाणी रेल्वे लाईन के पास 1.5 किमी तक आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-08 के क्षेत्राधिकार में इस्कॉन रोड पर मुहाना मण्डी के पास अवस्थित पटेल नगर में प्लाट नं. 260 क्षेत्रफल 520 वर्ग गज व प्लाट नं. 173 क्षेत्रफल 342 वर्ग गज पर दोनों बिल्डिंगों में बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के सैटबैक व बॉयलॉज का गम्भीर वायलेषन कर 05-05 मंजिला अवैध बिल्डिंग में क्रमाष: 16 फ्लेट्स व 12 फलेटस निर्माणाधीन हैं। उक्त दोनों बिल्डिंगों के अवैध निर्माण रोकने हेतु प्रारंभिक स्तर पर जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस दिये जाकर अवैध निर्माण रूकवाया गया था। समय-समय पर अवैध निर्माण में प्रयुक्त औजार-उपकरणों की जप्ती की गयी थी। गित महीनों से माननीय अपीलीय अधिकरण द्वारा स्टे के बावजूद भूखण्डधारियों द्वारा मौका पाकर उक्त अवैध निर्माण कार्य जारी रखा। स्टे खारिज होते ही उक्त अवैध बिल्डिंगों के प्रवेष द्वारों, सीढिय़ों लिफ्ट इत्यादि को जविप्रा इंजिनियर शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर ताला व सील चपड़ी लगाकर जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में उक्त अवैध पॉच मंजिला बिल्डिंग को सील किया गया। उक्त कार्यवाही उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 11, 14, पीआरएन-साउथ व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निषादेही पर प्र्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Leave a Reply