जोगीसार में भूपेश बघेल ने भरी हुंकार, रमन पर कड़े प्रहार…

मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से रिक्त मरवाही सीट के उपचुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार पहुंचे। सभा में श्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए उनके 15 साल के कार्यकाल की तुलना अपने अब तक के 22 महीनों के कार्यकाल से की। सभा के दौरान भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया है। आज यह इलाका तरक्की की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मरवाही से कांग्रेस को जरूर जिताएं। श्री बघेल ने कहा कि अपने 15 साल के कार्यकाल में रमन सिंह कभी जोगीसार नहीं आए। रमन सिंह ने कई जिले बनाये लेकिन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला नहीं बनाया। हमने गौरेला- पेंड्रा- मरवाही को जिला बनाया है। जो मांग वर्षों से की जा रही थी, उसे हमने साल भर में पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को मजबूत करने का काम भी कांग्रेस की सरकार ने किया है। कोरोना संकट में राज्य में आर्थिक तंगी देखने को नहीं मिली. आज राज्य तरक्की की राह पर है।

Leave a Reply