टिया बाजपेई कर रहीं डियर मॉम की शूटिंग का इंतजार

मुंबई । अभिनेत्री टिया बाजपेई अपनी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना 'डियर मॉम' की शूटिंग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहीं है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते वह फिल्म की शूटिंग के लिए साल की शुरूआत में सफर नहीं कर सकीं और यात्राओं पर लगाए गए प्रतिबंधों के हटाए जाने के बाद ही इसे फिल्माने की प्रक्रिया शुरू होगी। टिया ने कहा कि, "'डियर मॉम' की कहानी मेरे निभाए जाने वाले किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाना था लेकिन अब शायद इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया जाएगा।" टिया ने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी बात कीं। उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की कुछेक फिल्में हैं जिन पर मैं सोच विचार कर रही हूं, लेकिन फिलहाल मुझे लॉकडाउन के खत्म हो जाने के तुरंत बाद ही 'डियर मॉम' की शूटिंग के शुरू होने का इंतजार है।" बता दें कि यह फिल्म एलन जॉर्ज जेम्स द्वारा निर्देशित है जिसमें टिया एक ऐसे महिला के किरदार में नजर आएंगी जो सरकार के खिलाफ लड़ाई करती है।
 

Leave a Reply