टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

हैमिल्टन । टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबल में धीमी ओवर गति भारी पड़ी है। इस कारण टीम इंडिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारतीय टीम पर मैच के दौरान निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंकने के लिए यह जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत लगाया है जिसके अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। कप्तान विराट ने जर्माने की सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। पहले एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए 24 वाइड गेंदों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। भारत ने मुकाबले में 24 वाइड गेंदे फेंकी। इस प्रकार भारतीय टीम को चार ओवर ज्यादा करने पड़े जिससे भी ओवर गति धीमी पड़ गयी। सबसे ज्यादा वाइड गेदें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंकीं। यह लगातार तीसरी बार है जब भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले हैमिल्टन में हुए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया पर 40 फीसदी और पांचवें ट्वंटी-20 मुकाबले में 20 फीसदी का जुर्माना लगाया गया था।
 

Leave a Reply