टीम वीडी ने संभाली कमान, सीएम की पदाधिकारियों को सलाह

भोपाल । भाजपा निकाय चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लड़ेगी। पार्टी में हो रही तैयारियां इसी ओर इशारा कर रही हैं कि इस चुनाव को भी उतनी ही ताकत और शिद्दत से लड़ा जाएगा, जिस शिद्दत से विधानसभा चुनाव लड़ा जाता है। इन चुनावों की तैयारियों के बीच रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम के दौरान सभी नए पदाधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया।  सीएम शिवराज ने भी नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पदाधिकारी स्वागत सत्कार में ही न लगे रहें। स्वागत सत्कार कराएं लेकिन जल्दी ही काम मे जुट जाएं। सीएम शिवराज ने कांग्रेस की टीम को घिसी-पिटी बताते हुए कहा कि कमल नाथ, दिग्विजयसिंह ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। सीएम ने टीम बीजेपी को एक जोश से भरी हुई बताया।
 मुख्यमंत्री ने कहा, राजनीतिक दलों में पीढ़ी परिवर्तन होता है। वीडी शर्मा की टीम इसका उदाहरण है। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी की जोश और उमंग से भरी टीम है। दूसरी तरफ कमलनाथ-दिग्गी की घिसी-पिटी टीम है। समारोह में अनुसूचित जनजति मोर्चा के अध्यक्ष कल सिंह भाबर ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को आदिवासियों की परंपरागत वेशभूषा पहनाकर तीर-कमान सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तीर से प्रदेश की जनता की रक्षा करेंगे और माफिया को जमीन में गाड़ देंगे। हम सवा साल के वनवास के बाद सरकार में आए हैं। यह सरकार जनता की है। खास है, कार्यक्रम में सांसद सिंधिया समर्थक नजर नहीं आए, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा -सिंधिया जी को हम धन्यवाद देते हैं कि मप्र के पुर्ननिर्माण के लिए यह सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं पूरे मंत्री नहीं बना पाया, लेकिन वीडी शर्मा को बधाई देता हूं कि उन्होंने अपनी टीम का गठन कर लिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पद से नहीं, अपने काम ओर मेहनत से बनता है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि आपके आचार विचार कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श होंगे। सुशासन हमारे लिए नारा नहीं, बल्कि चरित्र और संदेश है। उन्होंने कहा, देश विरोधी ताकतों को प्रदेश की धरती से उखाड़ फेंकेंगे।
 जल्दी अंत्योदय समितियां बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ऐलान किया, सरकार जल्द ही अंत्योदय समितियों की घोषणा करेगी। यह समितियां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और गरीबों के लिए है।
शिवराज-वीडी की बंद कमरे में चर्चा
पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बंद कमरे में चर्चा हुई। यह बातचीत करीब आधे घंटे चली। माना जा रहा है, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए जा रहे चंदे के संबंध में दोनों नेताओं में चर्चा हुई।

Leave a Reply