ट्रंप का नया मंत्र : ‘बाई अमरीकन हायर अमरीकन’

वॉशिंगटन:अमरीकी सामान को अधिक से अधिक खरीदने और अमरीकी लोगों को नौकरी देने पर जोर देते हुए अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘बाई अमरीकन एंड हायर अमरीकन’ का नया मंत्र दिया है और कारोबारी नियमों को ‘‘बेहद सख्ती’’ से लागू करने तथा ‘‘विदेशी धोखाधड़ी’’ रोकने का संकल्प जताया है।

ट्रंप ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उद्घाटन के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘हमलोग बेहद सख्ती से कारोबारी नियमों को लागू करने और विदेशी धोखाधड़ी को रोकने जा रहे हैं।जबरदस्त धोखा है।हमलोग अपनी फैक्टरियों में अपने कामगारों द्वारा बने सामान चाहते हैं,जिन पर वो 4 शानदार शब्द खुदे हों : ‘मेड इन यूएस’।’’वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा,‘‘आपका राष्ट्रपति होने के नाते अमरीकी भावना को ताकत दिलाने और अपने महान लोगों को काम पर वापस लाने के लिए मैं हर वो काम करूंगा जो मैं कर सकता हूं।यही हमारा मंत्र है:‘बाई अमरीकन एंड हायर अमरीकन’।’’

ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर अमरीका के अंदर नौकरियां वापस लाने के लिए सबकुछ करेंगे, जिसकी शुरूआत पहले ही हो चुकी है।उन्होंने कहा,‘‘नवंबर से नौकरियों में बढ़ोत्तरी शुरू हो चुकी है।हमलोग देख रहे हैं कि कंपनियां अमरीका में फैक्टरियां लगा रही हैं और देश के लोगों को नौकरी पर रख रही हैं।फोर्ड,जनरल मोटर्स,फिएट-क्रिसलर- एेसे कई नाम हैं। कई पहले से ही हैं और वे देश में हजारों नौकरियां पैदा कर रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कारोबारी माहौल पहले से ही बदल चुका है।’’

Leave a Reply