ट्रंप को अपने दामाद पर गर्व

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जैरेड कुश्नर पर गर्व जताते हुए कहा कि उन्होंने रूसियों के साथ अपनी बातचीत के बारे में पारदर्शिता बरती और इस तरह जांच की आड़ में खेले जा रहे खेल का पर्दाफाश किया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस की प्रैस सचिव सारा सैंडर्स ने राष्ट्रपति के साथ एयर फोर्स वन में सवार संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति को बहुत गर्व है कि जैरेड स्वेच्छा से जांचकर्ताओं से मिलने गए और हर बातचीत में उन्होंने पारदर्शिता अपनाई।

कुश्नर विदेशी सरकारों खासतौर से रूस के साथ हुई बातचीत पर सवालों के जवाब देने के लिए खुफिया मामलों पर सीनेट की सेलेक्ट कमिटी के जांचकर्ताओं से मिलने कैपिटोल हिल गए थे जिसके बाद प्रेस सचिव का यह बयान आया है। सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप का मानना है कि जैरेड ने अच्छा काम किया। उन्हें खुशी है कि वह उस प्रक्रिया से गुजर पाए और उन्होंने सबकुछ सामने रखा। 

Leave a Reply