ट्रंप ने कहा- चीन की तरफदारी कर रहे हैं डब्ल्यूएचओ प्रमुख, कोरोना महामारी को दे रहे सियासी रंग

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर निशाना साधते हुए उसके प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की आर्थिक सहायता रोक दी है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कोरोना वायरस को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ को अमेरिका की ओर से धन दिए जाने पर रोक लगाने और कोरोना वायरस से निपटने में उसके आह्वान पर कार्रवाई नहीं करने की आलोचना करने के एक दिन बाद यह आरोप लगाया है। ट्रंप ने जेनेवा स्थित वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी की कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उसके शुरूआती दिशानिर्देश की भी आलोचना की।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने इससे पहले कोविड-19 को राजनीतिक रंग नहीं देने का आगाह करते हुए कहा कि इस तरह के कदम से केवल मौत के मामले बढ़ेंगे। इसके बाद अमेरिका ने नए सिरे से आरोप लगाए हैं। टेड्रोस ने बुधवार को कहा था, अगर आप चाहते हैं कि यह और घातक हो और लाशों की संख्या बढ़ जाए तो इस पर राजनीति करें। अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो राजनीति करने से बचें।
कुछ घंटे बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कोरोना वायरस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन डब्ल्यूएचओ प्रमुख ऐसा ही कर रहे हैं और चीन की तरफदारी कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की बात करते हैं, जबकि ऐसा करना उन्होंने ने ही शुरु किया है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply