ट्रंप ने भी उत्तर कोरिया को दिखाई ताकत, किम ने ऑस्ट्रेलिया को भेजा पत्र

वॉशिंगटनः उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण जारी रखने की धमकी के बाद ही अमरीका ने जवाब में कोरियाई आसमान में अपने परमाणु हथियारों से लैस 2 फाइटर जेट उड़ाए हैं। अमरीकी फाइटर बी-1बी बॉम्बर्स ने साउथ कोरिया के सियोल में काफी नीचे से उड़ान भरी। इसे नॉर्थ कोरिया को अपनी ताकत दिखाने का प्रयास माना जा रहा है।

वहीं, एक अप्रत्याशित कदम के तहत नॉर्थ कोरिया ने कई देशों की सांसद को संबोधित करते हुए एक पत्र ऑस्ट्रेलिया को भेजा है। 28 सितंबर को लिखे इस पत्र को ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।  इसमें नॉर्थ कोरिया ने स्वयं को परमाणु हथियार सक्षम राष्ट्र घोषित किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर दुनिया को परमाणु युद्ध की ओर ढकेलने का आरोप लगाया है।  इस पत्र में यूएन में ट्रंप के भाषण और युद्ध जैसे हालात से बचने के यूएन की सलाह का भी जिक्र है। 

रूस की समाचार एजैंसी रिया की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के राजनयिक नाम योक सेन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के लोगों को लगातार विश्वास दिलाया जा रहा है कि परमाणु हथियार विकसित करना ही सही विकल्प है। अमरीका के परमाणु खतरे से निपटने के लिए परीक्षण किया जाना जरूरी है।

Leave a Reply