ट्रेन की सीट से बांध रखे थे पौने दो करोड़, बीच सफर हुए गायब

जयपुर । राजस्थान के कोटा में चलती ट्रेन में चोरों ने करोड़ों की लूट कर ली। कोटा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर रही स्वराज एक्सप्रेस में बदमाशों ने पौने दो करोड़ की लूट को अंजाम दिया है। ट्रेन में सवार एक व्यापारी से एक करोड़ 70 लाख रुपए से भरे बैग को लेकर एक चोर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया, जबकि चोर का अन्य साथी ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण ट्रेन से कूद नहीं सका। उसे बाद में रतलाम जीआरपी के हवाले कर दिया।

रतलाम जीआरपी थाने में घटना क्रम की जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसकी जांच अब कोटा जीआरपी पुलिस जुट गई है।
रेलवे पुलिस के अनुसार मुंबई निवासी गौतम कुमार, सोनाजी शाह की पुरानी दिल्ली के राजाराम मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान के होलसेल की दुकान है। वो अपने व्यापार का पैसा लेकर दिल्ली से ट्रेन में सवार हुआ था, जिसने एक करोड़ 70 लाख रुपए से भरा बैग अपनी सीट के नीचे बांधा था।

कोटा स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के कुछ ही देर बाद चोरों ने नोटों से भरे बैग को झटका मार तोड़ लिया। एक चोर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। लेकिन दूसरे बदमाश को लोगों ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि यह पैसा हवाला का भी हो सकता है।

Leave a Reply