डब्ल्यूटीसी फाइनल में हमें अश्विन, जडेजा से ज्यादा खतरा : निकोल्स 

क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने कहा है इंग्लैंड में अगले माह होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उनकी टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों से खतरा है। निकोल्स के अनुसार भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमक उनकी टीम के बराबर ही है। इसके बाद भी 18 जून से शुरु हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पयनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय स्पिनरों आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा से उन्हें ज्यादा खतरा नजर आता है। निकोल्स ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी स्विंग गेंदबाजी हमारी टीम के समान ही है पर अश्विन और जडेजा को खेलना हमारे लिए असली चुनौती होगी।  
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेलेंगी। इसकी पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए ही सहायक होती है। टेस्ट में शानदार फार्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि भारत के पास बहुत अच्छा तेज आक्रमण है और उनके पास अश्विन तथा जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर भी हैं। वे दुनिया भर में अच्छा क्रिकेट खेले है और उनकी गेंदबाजी शानदार है। ऐसे में खिताबी मुकाबला रोमांचक होना तय है हालांकि उनकी टीम को हालातों का लाभ मिलेगा। 
 

Leave a Reply