डीएसपी के घर चोरों का धावा

बिलासपुर । इस शहर में अब चोरी की खबरें हैरान- परेशान नहीं करती, लेकिन यदा-कदा जब चोर अपनी हिमाकत दिखाते हुए पुलिस के घर ही धावा बोल देते हैं तो फिर चर्चा तो लाजमी है। शांति नगर की शांति को भंग करते हुए डीएसपी के घर का ताला तोड़कर जिस तरह से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया वो अपने आप में पुलिस कार्यप्रणाली का सक्षम उदाहरण है। शांति नगर त्र5 में डीएसपी कवि गुप्ता का मकान है । वे पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है । उनके पिता राकेश गुप्ता रिटायर्ड अफसर है। 25 सितंबर को वे बिलासपुर के मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ रायपुर चले गए थे जो अपने बेटे के साथ रह रहे थे। हाई सिक्योरिटी सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए इनके द्वारा मकान में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मोबाइल में ही घर की मॉनिटरिंग की जा रही थी। बीच-बीच में परिवार का कोई न कोई सदस्य बिलासपुर आकर भी घर को देख जाता था। 28 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे जब उन्होंने मोबाइल में मकान के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पाया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। दूसरे दिन सुबह दरवाजा खुला मिला। इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी राखी झा को घर जाकर देखने की बात कही, जिन्होंने आकर बताया कि घर का दरवाजा खुला है। अलमारी खुली हुई है और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही भागे भागे रिटायर अफसर घर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि अलमारी में रखें जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े हैं। हालांकि मकान में कोई कीमती सामान तो नहीं था इसलिए चोरों के हाथ कुछ खास लगा नहीं फिर भी इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी गई है। सीसीटीवी कैमरा लगाने और लगातार मॉनिटर करने का भी कोई खास लाभ गुप्ता परिवार को नहीं मिला। हालांकि इससे चोर जरूर कैमरे में कैद हो चुके हैं ।सीसीटीवी फुटेज में मकान में घुसते तीन लोगों का चेहरा भी नजर आ रहा है जिसमें से एक का चेहरा तो खुला हुआ भी है और बाकी दो नकाबपोश है ।सिविल लाइन पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही डीएसपी के घर ताला तोड़कर चोरी करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।
 

Leave a Reply