डेंगू पीड़ित बेटे को मार कुएं में कूदी लाचार मां

मां ने डेंगू पीड़ित बेटे की ली जान, खुद भी कूद गई कुएं में

नमक्कल
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना में एक मां ने अपने छह महीने के बेटे की हत्या कर खुदकुशी कर ली। बेटे को डेंगू हुआ था और इलाज कराने के लिए लाचार मां के पास पैसे नहीं थे। घटना तमिलनाडु के नमक्कल जिले की है। मृतकों की पहचान बेलुकुरुचि की रहने वाली पी अनबुकोडी (32) और उसके बेटे सर्विन के रूप में हुई है। अनबुकोडी का पति पेरियासामी पेशे से नाई है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम सर्विन बीमार पड़ गया और सोमवार की सुबह अनबुकोडी और पेरियासामी उसे लेकर सलेम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। पेरियासामी के एक रिश्तेदार पी पलानीसामी ने बताया कि बच्चे की जांच करने वाले डॉक्टरों ने डेंगू होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के इलाज के लिए प्रतिदिन 4 हजार रुपये लगेंगे।'

पेरियासामी और अनबुकोडी सोमवार की रात 11 बजे बीमार बेटे को लेकर घर लौट आए। अनबुकोडी इस बात से दु:खी थी कि वह पैसे की कमी के कारण बेटे का इलाज नहीं करा पा रही है। पेरियामी ने उसे समझाने का प्रयास किया। रात करीब तीन बजे पेरियामी सो गया और जब 3.45 बजे जब वह उठा, तो अनबुकोडी और सर्विन नहीं थे। उसने तलाश करना शुरू किया तो पता चला कि अनबुकोडी बेटे को लेकर कुएं में कूद गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply