तालिबान से मुक्त कनाडाई परिवार ने किए दिल दहलाने वाले खुलासे

इस्लामाबादः 5 साल पहले 2012 में अफगानिस्तान के तालिबान आतंकवादियों द्वारा अगवा  कर बंधक बनाए गए परिवार ने मुक्त होने के बाद कनाडा में उतरते ही हक्कानी नैटवर्क को लेकर दिल दहलाने वाले खुलासे किए हैं। दंपति कैटलन कोलेमैन और जोशुआ बायले ने कहा कि अफगानिस्तान में हक्कानी नैटवर्क ने उनकी बेटी की हत्या कर दी । जोशुआ बायले के अनुसार जब तक उन्हें कैद में रखा गया, उनकी पत्नी से बलात्कार किया जाता रहा।  

बायले ने बताया कि जब उनका अपहरण हुआ उस समय उनकी पत्नी कोलमैन गर्भवती थी और कैद में 3 नहीं 4 बच्चे थे। टोरंटो हवाई अड्डे के पत्रकारों के सामने सामने आने से पहले बॉयल ने चौथे बच्चे का जन्म सार्वजनिक नहीं किया था। बायले ने खुलासा किया कि "अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान-नियंत्रित क्षेत्रों में सामान्य ग्रामीणों ने उनकी पत्नी की प्रसव में मदद की लेकिन आंतकियों ने उनकी नवजात बच्ची की हत्या कर दी।

बॉयल ने कहा कि उसकी पत्नी का एक गार्ड द्वारा बलात्कार किया गया  जिसकी उसके वरिष्ठ अधिकारियों ने सहायता की थी। उन्होंने अफगान सरकार से उन्हें न्याय के लिए दिलाने की गुहार लगाई थी लेकिन तालिबान-नियंत्रित अफगानिस्तान के अंदर सरकार कभी भी आवश्यक मदद नहीं कर पाई । लंदन से विमान पर बॉयल ने  प्रैस को दिए एक लिखित  बयान में कहा कि उनके परिवार में हालात से लड़ने की अद्वितीय इच्छा शक्ति व दृढ़ संकल्प से वे अब तक बचे रहे। 

Leave a Reply