तिरुपति मंदिर को लड्डू वितरण में 140 करोड़ का घाटा

आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को पिछले तीन साल में लड्डू वितरण की वजह से 140 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सूत्रों ने बताया कि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में लड्डू का वितरण रियायती दर पर किया जाता है। साथ ही कुछ श्रद्धालुओं के बीच इसका वितरण निशुल्क किया जाता है।
 
मंदिर प्रशासन ने लड्डू की कीमत 25 रुपये प्रति पीस रखा है, जबकि इस पर खर्च 32.50 रुपये का आता है।

मंदिर की ओर से पिछले 11 साल से लड्डू का वितरण किया जा रहा है। इन लड्डुओं को मंदिर के समीप स्थित एक बड़े किचन में बनाया जाता है।

देश के विभिन्न हिस्सों से तिरुपति मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच इन लड्डुओं की भारी मांग है। वर्ष 2016 में मंदिर की ओर से करीब 10 करोड़ लड्डुओं का वितरण किया गया।

Leave a Reply