तिहाड़ के लिए सीवान से निकला बिहार का डॉन शहाबुद्दीन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन को शुक्रवार की आधी रात तिहाड़ ले जाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल सीवान मंडल कारा पहुँची। रात लगभग पौने तीन बजे कड़ी सुरक्षा में शहाबुद्दीन को सीवान से पटना भेजा गया जहां से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। शहाबुद्दीन को टाटा सूमो में बैठाकर पटना ले जाया गया गया है।

शहाबुद्दीन के समर्थक काफी संख्या में सीवान जेल गेट पर पहुँच और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। मौके पर डी एम, एसडीओ और एएसपी के साथ काफी संख्या में एसटीएफ और बिहार पुलिस के ऑफिसर और कई थाने की पुलिस मौजूद थी। मजबूत घेराबंदी के बीच पटना के लिए रवाना किया गया। मौके पर पूर्व जिला परिसद चैयरमैन लीलावती गिरी समेत कई नेता जेल गेट पर पहुँचे हुए थे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को एक सप्ताह के भीतर तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था। इस आदेश पर अमल करते हुए शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेज जा रहा है। डीएम महेंद्र प्रसाद ने कहा था कि फैसले की कॉपी मिलते ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर आशा रंजन ने कहा था कि कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। इस फैसले से लोगों को राहत मिली है कि वे अब गवाहों और सबूतों को नष्ट नहीं करेंगे। वहीँ चंदा बाबू ने कहा था कि इस फैसले से उनके अंदर समाया डर ख़त्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों में खुशी है। प्रसांत भूषण का वे आभारी है जिन्होंने इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply