तीनों नगर निगम पर बीजेपी कब्‍जे की ओर, आप बोली ये EVM लहर है

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में रविवार को हुए मतदान का परिणाम आज आएंगे। चुनाव में प्रमुख दावेदार दल भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच हुए त्रिकोणीय संघर्ष में हार-जीत का फैसला आज होगा। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। रविवार को 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि साल 2012 के चुनाव में हुए मतदान से थोड़ा ज्यादा रहा।

MCD चुनाव नतीजे

MCD election BJP AAP congress others
नार्थ दिल्ली 68 18 16 1
साऊथ दिल्ली 68 19 11 6
ईस्ट दिल्ली 44 8 8 3
Total seat: 270/270 180 35 45 10

 

नेताओं के बोल
-केजरीवाल को जनता अब समझ गई, पार्टी हार की जिम्मेदारी सीएम को लेनी चाहिए-शीला दीक्षित
-केजरीवाल पर भगवंत मान का हमला- ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं
-केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, अपनी हार पर विचार करेंगी आप- आशुतोष
-केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया
-लोगों ने बीजेपी की राजनीति और लीडरशिप पर भरोसा जताया- हर्षवर्धन
-एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हो रहे हैं-शर्मिष्ठा मुखर्जी

 

LIVE अपडेट्स
– दरियागंज से भाजपा उम्मीदवार की जीत
-सोनिया विहार से जीतीं भाजपा की सुषमा मिश्रा
-मधु विहार से भाजपा की ममता धामा की जीत
-मयूर विहार फेस 1 में भी  BJP आगे
-दक्षिण MCD के 3 वार्ड में BJP आगे
-सिसोदिया के इलाके में आप को झटका
-सत्येंद्र जीत के इलाके में भाजपा आगे

Leave a Reply