तेज आंधी व तूफान के बाद अब बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें

सोमवार दिन ढलने ही चली तेज आंधी व तूफान के बाद मंगलवार से शुरू हुई बूंदाबांदी बुधवार को तेज बारिश में तब्दील हो गई। बुधवार को तड़के शुरू हुई तेज रफ्तार बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी रहा। इस कारण सुबह के समय ऑफिस या फिर कारोबार के लिए घरों से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हुईं बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में मामूली जलभराव भी हुआ। वहीं कई जगह पर पावर कट तथा घट रही वोल्टेज ने परेशानी खड़ी कर कर दी।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन घंटों में तेज रफ्तार बारिश की संभावना है। इस बारे में मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ सुरेंद्र पाल बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में गड़बड़ी हुई है। दो दिन पहले 30 के पार चल रहा तापमान तेज बारिश के चलते अचानक से गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह गया। उधर, नमी के चलते कटाई करने का इंतजार कर रहे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। कई इलाकों में तो तैयार फसल बारिश की बौछार से बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

बदरंग हो सकता है गेहूं का रंग 

कृषि विशेषज्ञ अमित राजपाल बताते हैं कि कटाई के लिए तैयार गेहूं पर बारिश की बूंदें गेंहू के रंग को बदरंग कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि जब गेहूं का रंग बदरंग हो जाता है तो उसकी कीमत में भी भारी कमी आ जाती है। जिसका नुकसान निश्चित रूप से किसानों को उठाना पड़ सकता है। बता दें कि सोमावार शाम को भी जोरदार आंधी से जिले के कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ था। कई इलाकों में बिजली के खंभे गिरने से आठ-आठ घंटे बिजली भी गायब रही थी।

Leave a Reply