दरभंगा में प्रेमी जोड़े पर पंचायत का कहर, सुनाया तुगलकी फरमान

दरभंगा के लोआम गांव में दो प्यार करने वालों को पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए प्रेमी जोड़े को गांव से बाहर निकल जाने की सजा सुनाई.

पंचायत का दिल इतने से भी नहीं भरा तो उसने जोड़े से 10 हजार रूपए और उनकी मदद करने वालो से 50 हजार का जुर्माना भी वसूल किया. इतना ही नहीं  प्रेमी के पिता को भरी पंचायत में कान पकड़ कर उठक बैठक कराया और उसके बूढ़े पिता का गांव से पूरा हुक्का पानी भी बंद कर दिया.

पंचायत के फरमान की सख्ती ऐसी की प्रेमी का पिता जुर्माने का पैसा नहीं दे पाया तो लोगों ने उसके घर में ही ताला जड़ दिया.

दरअसल  वसी अहमद अपने ही गांव की रहनेवाली दिलसाद साहिन को दिल दे बैठा और प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने भाग कर शादी भी कर ली. बस यहीं पूरे गांव को नागवार गुजरी. एक साल बाद जब प्रेमी अपने गांव लोआम लौटा तो लोगों ने जोड़े के धुनाई कर दी.

किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे प्रेमी ने दरभंगा के डीएसपी दिलनवाज़ से लिखित में शिकायत करते हुए अपने ही मां बाप से अपने जान की रक्षा की गुहार लगाई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी दिलनवाज़ अहमद ने न सिर्फ पुलिस सुरक्षा में प्रेमी जोड़े को घर पहुंचाया बल्कि पूरी घटना के जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

Leave a Reply