दशहरे पर RSS के प्रोग्राम में पहुंचे आडवानी, भागवत ने जताया मुंबई हादसे पर दुख
नई दिल्ली: आज देशभर में दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय में मोहन भागवत ने शिरकत की और विजयादशमी के बारे में बताते हुए हिंदुस्तान और हिंदुओं के गौरव को बयां किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में भागवत ने शस्त्र पूजन से की और फिर परंपरा के मुताबिक परेड की सलामी ली।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए विजयादशमी उत्सव समारोह महत्वपूर्ण माना जाता है और इसकी 1925 में स्थापना के बाद से ही स्वयंसेवक इस अवसर पर जुटते हैं। 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन ही आरएसएस की स्थापना की थी। दशहरे पर आरएसएस हर साल शस्त्र पूजा का भी आयोजन करती है।