दामाद जे पी नड्डा के स्वागत लिए तैयार है ससुराल, सासू मां बना रही हैं खास पकवान

जबलपुर ।   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक जून को जबलपुर आ रहे हैं। वे दो दिन पार्टी के कार्यक्रम में रहेंगे, लेकिन दो जून की शाम से पूरा वक्त ससुराल वालों के साथ बिताएंगे। उनके सुसराल में जमाई की खातिरदारी की जोर-शोर से तैयारी हो रही है। सास जयश्री बैनर्जी खुद अपने जमाई के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में जुटी हैं। ये संयोग भी है कि हर साल जून में बंगाली समाज में जमाई षष्ठी होती है, जिसमें जमाई का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किया जाता है। इस बार जमाई नड्डा इस उत्सव के लिए अपने ससुराल में ही रहेंगे। दीपांकर बैनर्जी ने बताया कि घर की बड़ी बहू रूपा बैनर्जी और छोटी बहू मिताली रसोई में बंगाली व्यंजन तैयार कर रही हैं। इससे पूर्व जेपी नड्डा 2018 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जबलपुर आए थे। उस दौरान वे ससुराल में रुके थे। सास जयश्री बनर्जी ने कहा कि अंतिम बार घर में परिवारिक जनेऊ कार्यक्रम में वे आए थे। व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उनका आना नहीं हो पाया। इस बीच हम लोग जरूर उनसे मिलने पहुंचे थे।

दो रात ससुराल में रुकेंगे

जेपी नड्डा एक जून और दो जून की रात ससुराल में बिताएंगे। तीन जून को वे वापस दिल्ली जाएंगे। मंगलवार को जेपी नड्डा की पत्नी डा.माल्विका नड्डा एक दिन पहले ही जबलपुर पहुंच गईं। वे अपने मायके जयश्री बैनर्जी के घर ठहरी हुई हैं।

बंगाली व्यंजन से लेकर सत्तू के पराठे

जयश्री बैनर्जी अपने जमाई के स्वागत में खुद तैयारी में जुटी हैं। जयश्री के बेटे दीपांकर बैनर्जी भी और पूरा परिवार इस आयोजन को भव्य बनाने में जुटा है। जयश्री बैनर्जी की छोटी बहू मिताली बनर्जी ने बताया कि उनके नंदोई को सत्तू का पराठा बहुत पसंद है। सास रसोईघर में आकर उनके साथ खासतौर पर इस व्यंजन की तैयारी करवा रही हैं।

Leave a Reply