दिल्ली में रविवार को जमकर होगी बरसात, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट,

दिल्ली राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली के लोगों के लिए मानसूनी मौसम अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है। बुधवार के दिन भी दिल्ली के रिज और पीतमपुरा मौसम केंद्र में भारी बारिश दर्ज की गई थी। अब रविवार के लिए भी ऐसी ही संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हल्की बरसात होगी। 

रविवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बरसात होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। यह चेतावनी इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। ऐसे मौके पर कमजोर पेड़ों के उखड़ने का खतरा रहता है। इसलिए सावधानी जरूरी मानी जाती है। 

तेज धूप से बढ़ी उमस

दिल्ली में पिछले दिनों हुई बरसात के चलते सुबह का तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा। सफदरजंग मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि, अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। यहां पर नमी का स्तर 100 से 57 फीसदी तक रही। हवा में मौजूद नमी और तेज धूप के चलते लोगों को खासी उमस झेलनी पड़ी। हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रही। इस बीच सफदरजंग और लोधी रोड मौसम केंद्र ने हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की है।

Leave a Reply