दिल्ली में वैक्सीन को लेकर रार तेज, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा-जब टीका खरीदने का समय था BJP चुनाव प्रबंधन में लगी थी

नई दिल्ली| दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को वैक्सीन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जब वैक्सीन खरीदने का समय था बीजेपी चुनाव प्रबंधन और अपनी इमेज बनाने में लगी थी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगा दी जाए ताकि लोगों का सुरक्षित होना सुनिश्चित हो सके। लेकिन भाजपा के नेता केजरीवाल को गालियां देने में लगे हैं। सिसोदिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की बातों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने वैक्सीन बचाकर रखने की सलाह कल दी थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी केजरीवाल को उल्टा सीधा बोल रहे हैं। जब देश को वैक्सीन की जरूरत थी, ये लोग चुनाव और इमेज बनाने में लगे रहे। 
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले दिल्ली के लोगों की ऑक्सीजन रोकी। केजरीवाल ऑक्सीजन के लिए कोर्ट से लेकर हर जगह लड़े और हजारों लोगों की जान बची। आज वैक्सीन मांगी जा रही है तो केजरीवाल को गाली दी जा रही है। सिसोदिया ने कहा कि जब तक दिल्ली के हर आदमी के लिए वैक्सीन नहीं आएगी, हम मांगते रहेंगे। इन लोगों ने अगर वैक्सीन बेचना और बचाना मकसद बना रखा है तो बनाए रखें। केजरीवाल का मकसद लोगों को वैक्सीन लगाना और उनकी जान बचाना है। हम अपने मकसद में कामयाब होंगे।
 

Leave a Reply