दुबई पुलिस को मिलेंगी नई कारों की सौगात, चौंका देगी खासियत

दुबई। दुबई पुलिस को जल्द ही ऐसी नई कारों की सौगात मिलने वाली है जिनकी खासियत आपको चौंका देगी। जी  हां इन नई कारों की मदद से दुबई पुलिस आसमान से भी अपराधियों पर नजर रख सकेगी। सूत्रों के अनुसार इन कारों को रोबोकार्स का नाम दिया गया है जो खुद चलेंगी। इन रोबोकार्स को इस साल के अंत तक दुबई पुलिस को मिलने की बात कही गई है।

इस सप्ताह शहर के अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है जिसकी मंजूरी लॉ इन्फोर्समैंट विभाग ने भी दे दी है। हालांकि इन रोबोकार्स की मदद से हाईस्पीड गति वाली गाड़ियों को पकड़ पाना काफी मुश्किल है। प्रदर्शनी में भी रोबोकार्स की ज्यादा तेज गति नजर नहीं आई  लेकिन ४पहियों वाली इन रोबोकार्स की मदद से हवाई क्षेत्र से आपराधिक तत्वों और लोगों का सर्वेक्षण आसानी से किया जा सकता है। इन रोबोकार्स को कंप्यूटर की मदद से एक रूम में बैठकर ही इन्हें ऑपरेट किया जा सकता है। सिंगापुर की ह्रञ्जस्ङ्ख रोबोकार्स निर्माता कंपनी का दावा है कि ये पूरे विश्व में अपनी तरह का पहली कार है। बता दें कि आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल में दुबई सबसे आगे रहता है।
बोकार्स का इस्तेमाल मानव पुलिस अधिकारियों के स्थान पर नहीं किया जाएगा, लेकिन इनकी मदद से संसाधनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये वाहन खुद को रिचार्ज कर सकते हैं और लगातार चौबीस घंटे काम कर सकते हैं। दुबई पुलिस प्रमुख अब्दुल्लाह खलीफा अल मर्रि ने कहा, च्हमारा मकसद रोबोकार्स की मदद से बिना किसी अतिरक्ति बल के क्षेत्र में शांति बनाए रखना है।ज्

बता दें कि पिछले महीने दुबई पुलिस ने विश्व में सबसे पहले पुलिस रोबोट की भर्ती की थी। ये रोबोट डब्बर्ड रोबोक, अंग्रेजी और अरबी बोलते हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि ये जल्द ही अन्य चार भाषाएं भी बोल सकेंगे। वहीं दुबई पुलिस की योजना है  कि २०३० तक करीब २५ फीसदी रोबोर्ट को पुलिस फोर्स में शामिल करना है।

 

Leave a Reply