दुर्लभ संयोग के साथ सावन मास शुरू, शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज

हर वर्ष की तरह इस बार भी बोल बम और हर हर महादेव के जय घोष के साथ श्रावणी मेला शुरु हो गया है. ख़ास बात है कि इस बार श्रावण मास की शुरुआत सोमवार से हो रही है और सावन का समापन भी सोमवार से ही हो रहा है.

जानकारों के अनुसार यह एक दुर्लभ संयोग है जो कई वर्षों के बाद आता है. उनके अनुसार श्रावण मास शिव आराधना के लिए सबसे पवित्र माह माना जाता है और श्रावण मास की सोमवारी का विशेष धार्मिक महत्व होता है.

ऐसे में श्रावण माह के दौरान पांच सोमवारी ने इस बार के पवित्र श्रावण माह के महत्व को और भी बढ़ा दिया है. जानकारों के अनुसार इस बार चन्द्र मास और सूर्य मास दोनों ही गणना के अनुसार श्रावण में पांच सोमवारी होना एक बड़ा दुर्लभ संयोग है और यही बजह है कि फल प्राप्ति के दृष्टिकोण से भी इस बार के श्रावण मास का ख़ास महत्व बताया जा रहा है.

इस दुर्लभ संयोग के कारण हर वर्ष से ज्यादा भक्तों के देवघर में उमड़ने की भी उम्मीद की जा रही है. देवघर में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं. दुल्भ मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष पानी की समस्या से देश को निजात मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अन्न, जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होंगे. देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.

Leave a Reply