देउबा चौथी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री

काठमांडू। शेर बहादुर देउबा (७०) चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री चुने गए। इससे पहले मुख्य विपक्षी पार्टी ने संसद में चल रहे गतिरोध को खत्म करने का फैसला किया था।  वह प्रधानमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि मुख्य विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) या किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। उनके पक्ष में ३८८ वोट पड़े जबकि १७० वोट उनके खिलाफ डाले गए। मतदान के दौरान कुल ५५८ वोट डाले गए। उन्हें अपना बहुमत साबित करने के लिए ५९३ सदस्यीय संसद में २९७ सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी।

नेपाली कांग्रेस (नेकां) के नेता नेपाल के ४०वें प्रधानमंत्री बने हैं। वह १९९५ से १९९७, २००१ से २००२ और २००४ से २००५ के बीच भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। गौरतलब है कि माओवादी नेता प्रचंड के नेकां नेता से पिछले महीने इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री का पद खाली हो गया था। चुनाव से पहले, सीपीएन –यूएमएल ने सदन में गतिरोध खत्म करने का फैसला किया।

इससे पहले, सत्तारूढ़ पार्टियों ने शेष चार प्रांतों में २८ जून को स्थानीय चुनाव कराने और प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव जनवरी २०१८ में कराने के लिए सहमति जताई थी। देउबा के कल एक छोटा कैबिनेट गठित करने की संभावना है जिसका कुछ दिनों में विस्तार किया जाएगा। गठबंधन में कुछ मधेसी पार्टियों को भी शामिल किए जाने की संभावना है। स्थानीय स्तर के दूसरे दौर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी देउबा पर होगी।

Leave a Reply