द कोरिया के साथ विवाद खत्म करना चाहता है चीन

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे इन को बधाई संदेश में कहा कि वह आपसी समझ और विश्वास के साथ दोनों देशों के बीच विवादों को समुचित ढंग से हल करने के लिए तैयार है।  

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार जिंनपिंग ने कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया और दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा काफी महत्व दिया है। शिंहुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस संदेश में उत्तर कोरिया या अमरीका की ओर से दक्षिण कोरिया में तैनात मिसाइल रोधी प्रणाली का सीधा उल्लेख नहीं किया गया है। 

Leave a Reply