नवाज ने फिर संभाली PML-N अध्यक्ष की कमान

इस्लामाबादः भ्रष्टाचार मामलों में आरोपी प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ को उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज)  PML-N का दोबारा  निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी के  इस चुनाव में उनके खिलाफ किसी अन्य ने दावेदारी नहीं दी थी। शरीफ अब अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे।

महज एक दिन पहले ही पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक विवादस्पद चुनाव बिल पास किया था जिसके बाद अब कोई अयोग्य करार दिया हुआ पीएम भी पार्टी प्रमुख बन सकता है। इलेक्शन बिल, 2017 चुनाव सुधार से जुड़ा बिल है जिसपर सोमवार रात हुसैन ने हस्ताक्षर किए थे। 

इस बिल में एक विवादास्पद धारा है जिसके तहत किसी अयोग्य करार दिए राजनेता को किसी राजनीतिक पार्टी के मुखिया बनने दिया जा सकता है। पनामा पेपर्स मामले में इसी साल 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद उनको पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा था।

Leave a Reply