नोएडा में वोटिंग से पहले हो रही शराब की तस्करी

नोएडा । उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत चुनावों को लेकर तैया‎रियां शुरु हो गई है। पर्चा भरने और वोट डालने की तारीख भी तय हो गई है। ‎जिले में भी उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। इसी बीच शराब का इंतजाम भी ‎किया जा रहा है। दरअसल, ‎जिले में शराब और गांजा खूब पकड़ा जा रहा है। इसी के चलते मार्च की शुरुआत से ही शराब की तस्करी शुरु हो गई है, लेकिन बीते एक महीने से भी कम वक्त में पकड़ी गई शराब की मात्रा को देखकर पुलिस भी हैरान है। बता दें ‎कि जिला पंचायत चुनावों के लिए वोट डाले जाने में अभी 18 दिन का वक्त बाकी है। जबकि जानकारों की मानें तो चुनावों के आखिरी वक्त में शराब का जोर ज्यादा रहता है। इसी दौरान शराब की तस्करी भी खुब होती है। हरियाणा बॉर्डर से जुड़ने के चलते गौतम बुद्ध नगर में वहां की लोकल शराब की तस्करी भी खूब हो रही है।

Leave a Reply