नोटबंदी-GST पर राहुल गांधी ने बुलाई आज अहम बैठक

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी पारा काफी चढ़ गया है। कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हमले का एक भी मौका नहीं गवां रही। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अंदाज इस बार कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। तीखे व्यंग्य और ठोस मुद्दों के साथ राहुल सरकार को घेरे हुए हैं। आज राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक होनी है। सूत्रों के आधार पर इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और जयराम रमेश शामिल होंगे और जीएसटी सहित नोटबंदी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि  8 नवंबर को नोटबंदी लागू हुए पूरे एक साल हो जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस इस दिन सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के साथ सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। जीसएसटी को लेकर भी कांग्रेस केंद्र पर हमलावर है और इस छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया। साल 2016 जब से नोटबंदी लागू हुई है तब से लेकर आज तक कांग्रेस इसको लेकर सरकार पर हमलावर ही रही है। वहीं हाल ही में गुजरात में रैली के दौरान राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने इसे गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था।

Leave a Reply