न्यूजीलैंड दौरे में टी20, एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

मुम्बई । न्यूजीलैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम अपने इस दौरे की शुरुआत शुक्रवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज से करेगी। इसके बाद दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए दोनो देशों के बीच यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला माउंट मोंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस दौरे में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम का हौंसला बढ़ा हुआ है पर आंकड़ों पर नजर डालें तो मेजबान कीवी टीम का पलड़ा भारी है। इस कारण न्यूजीलैंड में भारतीय टीम का अब तक का खराब रिकार्ड बताया जा रहा है।

टी20 सीरीज कार्यक्रम
1 पहला टी20 : 24 जनवरी, ईडन पार्क (ऑकलैंड), दोपहर 12:30 बजे से
2 दूसरा टी20 : 26 जनवरी, ईडन पार्क (ऑकलैंड), दोपहर 12:30 बजे से
3 तीसरा टी20 : 29 जनवरी, सेडन पार्क (हैमिल्टन), दोपहर 12:30 बजे से
4 चौथा टी20 : 31 जनवरी, वेस्टपैक स्टेडियम (वेलिंगटन), दोपहर 12:30 बजे से
5 पांचवां टी20 : 02 फरवरी, बे ओवल (माउंट मोंगानुई), दोपहर 12:30 बजे से

एकदिवसीय सीरीज
1 पहला एकदिवसीय, 5 फरवरी, वेस्टपैक स्टेडियम (वेलिंगटन), सुबह 7:30 बजे से
2 दूसरा एकदिवसीय, 8 फरवरी, ईडन पार्क (ऑकलैंड), सुबह 7:30 बजे से
3 तीसरा एकदिवसीय, 11 फरवरी, बे ओवल (माउंट मोंगानुई), सुबह 7:30 बजे से

टेस्ट सीरीज
अभ्यास मैच हैमिल्टन स्थित सेडन पार्क में 14 से 16 फरवरी तक खेला जाएगा।
1 पहला टेस्ट, 21 से 25 फरवरी, बेसिन रिजर्व (वेलिंगटन), सुबह 3:30 बजे से
2 दूसरा टेस्ट, 29 फरवरी से 4 मार्च, हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च), सुबह 3:30 बजे से।

Leave a Reply