पंचकूला हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, डेरे के लोगों ने हनीप्रीत को बताया साजिशकर्ता

पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की गिरफ्त में डेरे के लोगों ने हनीप्रीत को साजिशकर्ता बताया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राकेश, चमकौर सिंह, दान सिंह, दिलावर और सुरिंदर इंसा ने पुलिस अपने बयान दिए है.

पुलिस ने इन बयानों की वीडियोग्राफी करवाई है. बयानों के मुताबिक हनीप्रीत ही डेरे में सारे कैश का लेन देन करती थी. सूत्रों के मुताबिक  दान सिंह  ने अपने बयान में माना कि पंचकूला में सवा करोड़ रुपए लाने की बात हनीप्रीत वाली मीटिंग में हुई थी.

17 अगस्त को डेरे में मीटिंग हनीप्रीत के कहने पर हुई. उन्होंने ये भी बताया की गुरमीत राम रहीम जब भी बाहर जाता तो हनीप्रीत ही सारा इंतजाम करती थी.

बताते चलें कि गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पंचकूला की सीजएम कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि एसआईटी ने मंगलवार को उसे जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया था. आज उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया था. हरियाणा पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी.

Leave a Reply